हरदोई, 21 दिसंबर 2025:
हरदोई जिले में शटर काटकर दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सवायजपुर और लोनार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात लोनार थाना क्षेत्र में शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह की सक्रियता की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर बिजेंद्र और नेत्रपाल नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस दौरान गिरोह के तीन अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए थे। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी।

इसी क्रम में सवायजपुर थाना क्षेत्र के मत्तीपुर पुलिया पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में देवी निवासी निगोही शाहजहांपुर और भूपराम निवासी पसगवां लखीमपुरखीरी गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे अभियुक्त हरिराम को मौके से ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 56 हजार रुपये नकद, तीन तमंचे और शटर काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने सवायजपुर, लोनार और बेहटागोकुल थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग जनपदों में 21 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।






