Lucknow City

पुलिस चौकी से चंद कदम दूर सराफा दुकान में सेंध, डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी समेट ले गए बदमाश

लखनऊ के मलिहाबाद कस्बे में हुई वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, दुकान का शटर आधा खुला देख हुई घटना की जानकारी, पुलिस टीमें कर रहीं पड़ताल

लखनऊ, 21 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद कस्बे में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। कस्बे के प्रमुख सराफा कारोबारी फजल ज्वेलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की सोना-चांदी की ज्वेलरी पार कर दी। हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह घटना पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई।

जानकारी के मुताबिक चोरी का पता सुबह हुआ जब मालिक फजल के भतीजे ने घर आकर बताया कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। इसके बाद जब परिवार के लोग दुकान पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान से भारी मात्रा में कीमती जेवरात गायब थे।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 1.43.17 PM

दुकान मालिक फजल के मुताबिक चोर करीब 200 से 250 ग्राम सोना और लगभग 50 से 55 किलोग्राम चांदी व आभूषण समेट ले गए हैं। चोरी गए सामान में चांदी की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक और सोने की कीमत करीब 26 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है। कुल मिलाकर चोरी की रकम डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड और क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया है।

इस मामले में एडीसीपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि थाना मलिहाबाद को फजल ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे जल्द ही आरोपियों की पहचान कर घटना का खुलासा किया जा सके।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 1.42.38 PM

स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिस चौकी के इतने पास इस तरह की बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। व्यापारियों ने रात की गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button