Lucknow CityNational

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण : PM मोदी बोले-अटल जी ने बदली भारत की दिशा, नई पहचान संग UP बढ़ रहा आगे

लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि हर कदम राष्ट्र के नाम, यही है विकसित भारत का संकल्प। ‘एक परिवार’ की राजनीति से आगे बढ़ते भारत का एलान, बोले- 370 हटाकर पूरा किया मुखर्जी का सपना

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में निर्मित भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकार्पण किया। इस प्रेरणा स्थल में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशाल कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पीएम मोदी ने इन प्रतिमाओं का अनावरण करते हुए इसे राष्ट्र के आत्मसम्मान, सेवा और समर्पण का स्मारक बताया।

समारोह में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ की और देश-विदेश के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर भारत के लिए विशेष दिन है। इस दिन अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय जैसे महान विभूतियों का जन्म हुआ था। मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि आज महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है जिनकी विरासत सुशासन और समावेश की मिसाल रही है। उन्होंने याद दिलाया कि महाराजा के सम्मान में डाक टिकट जारी करने का अवसर भी अटल जी की सरकार को मिला था। ये अपने आप में ऐतिहासिक संयोग है।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 5.00.05 PM (1)

प्रधानमंत्री ने कहा कि लखनऊ को आज एक नया प्रेरणा स्थल मिला है। यह स्थान हमें याद दिलाता है कि राष्ट्र निर्माण कोई क्षणिक कार्य नहीं बल्कि हर कदम का संकल्प है। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक राष्ट्रहित में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उन ऐतिहासिक भूलों को सुधारा है जिनके कारण कई महापुरुषों के योगदान को उपेक्षित किया गया। अब देश में सभी को समान सम्मान दिया जा रहा है।

अपने संबोधन में मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना उनके सपने का साकार होना था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘एकात्म मानववाद’ को भारतीय शासन व्यवस्था की प्रेरक धारा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी विचार ने देश की योजनाओं में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का दृष्टिकोण दिया है।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 4.59.23 PM

अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने देश में सुशासन को सैद्धांतिक नहीं, व्यावहारिक सिद्धांत बनाया। पीएम ग्रामीण सड़क योजना, टेलीकॉम क्रांति और दिल्ली मेट्रो जैसी पहलों के माध्यम से देश की सामाजिक-आर्थिक तस्वीर बदलने का श्रेय उन्होंने अटल जी को दिया। इसी सोच का नतीजा है कि देश में एक्सप्रेसवे और सड़क नेटवर्क तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

मोदी ने 2014 से पहले की राजनीति को ‘एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती मानसिकता’ बताते हुए कहा कि भाजपा ने देश को उस ढांचे से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रणब मुखर्जी, मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं का सम्मान करके लोकतांत्रिक संस्कारों की मिसाल पेश की है। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अपनी नई पहचान गढ़ रहा है। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद प्रदेश आस्था, विकास और स्थिरता के नए चरण की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी की तस्वीर बदल रही है। इसका प्रभाव पूरे देश के विकास पर दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button