पंकज
काकोरी (लखनऊ), 25 दिसंबर 2025:
पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर दौदाखेड़ा कॉलोनी में दो सगी बहनों ने फिनायल पीकर जान दे दी। जहरीला पदार्थ पीने के बाद उनका इलाज कराया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। एक साथ दो बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के मुताबिक बड़ी बहन राधा (25) और छोटी बहन जिया उर्फ शानू (22) ने बुधवार दोपहर फिनायल पिया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपनी मां को दी। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान देर रात राधा की मौत हो गई। वहीं जिया की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां बृहस्पतिवार दोपहर उसने भी दम तोड़ दिया।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों बहनें मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और पिछले कई दिनों से तनाव में चल रही थीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में पाले गए जर्मन शेफर्ड डॉगी की तबीयत खराब थी, जिसको लेकर दोनों बहनें काफी परेशान रहती थीं और इसी वजह से उनकी हालत और बिगड़ गई।
घटना के बाद बीमार पिता कैलाश चौहान और वृद्ध मां गुलाबा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले वालों का कहना है कि दोनों बहनें बेहद शांत स्वभाव की थीं और किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करती थीं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया।
बताया गया कि कोरोना काल में उनके जवान बेटे की मौत हो चुकी थी और अब दो बेटियों की असमय मौत ने घर को पूरी तरह उजाड़ दिया है। सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






