विजय पटेल
रायबरेली, 25 दिसंबर 2025:
डलमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बरारा स्थित एक मंदिर से चोरी हुई करीब 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु की राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इस मामले में आयुष त्रिवेदी निवासी डीह, शिवांक उर्फ शिवा लालगंज, अमन कुमार निवासी गदागंज और अभिषेक यादव भदोखर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि रामपुर बरारा स्थित मंदिर में बेहद प्राचीन और कीमती मूर्तियां हैं, जिनकी बाहर अच्छी कीमत मिल सकती है। इसी लालच में पहले मंदिर और आसपास की रेकी की गई।
इसके बाद प्लान बनाकर 13 और 14 दिसंबर की रात ताला तोड़कर मूर्तियां चोरी कर ली गईं। पकड़े जाने से बचने के लिए मूर्तियों को अमन ने मुतौलीपुर स्थित अपने पोल्ट्री फार्म के पीछे जमीन में गाड़ दिया गया था और मामला शांत होने के बाद बेचने की योजना थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने इससे पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था और बरामद नकदी उसी से जुड़ी हुई बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।






