झांसी, 26 दिसंबर 2025:
झांसी के एक एफपीओ को दो तरह के उत्पादों के लिए एगमार्क मिला है। एगमार्क भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत दिया जाने वाला गुणवत्ता प्रमाण है, जिससे खाद्य पदार्थों की शुद्धता और मानक तय होते हैं।
बता दें कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड इलाके में खेती और एग्रो बिजनेस को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। योगी सरकार की मदद से झांसी के चिरगांव देहात में स्थित श्री खाटू श्याम जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को अनाज और मसालों के उत्पादों के लिए एगमार्क की मंजूरी दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग ने एफपीओ को आवेदन की पूरी प्रक्रिया में मदद की।
विभाग के माध्यम से आवेदन केंद्र सरकार को भेजा गया, जिसके बाद झांसी के इस एफपीओ को दो श्रेणियों में एगमार्क हासिल हुआ। झांसी मंडल में यह पहला मौका है जब किसी एफपीओ के उत्पादों को यह पहचान मिली है।
एफपीओ की डायरेक्टर पूजा राजपूत ने बताया कि फिलहाल करीब 300 किसान इस एफपीओ से जुड़े हुए हैं। इस समय हरी धनिया, मिर्च और पोहा तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में और भी उत्पाद तैयार करने की योजना है। मकसद साफ है कि लोगों को अच्छी गुणवत्ता का खाद्यान्न मिले और किसानों की आमदनी में इजाफा हो।
झांसी के वरिष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक प्रखर कुमार ने बताया कि एगमार्क मिलने से उत्पादों की गुणवत्ता की पहचान होती है। इसके इस्तेमाल के लिए तय नियम और प्रक्रिया होती है, जिससे उपभोक्ताओं को भरोसेमंद और मानक के अनुसार खाद्य सामग्री मिलती है।






