प्रमोद पासी
उन्नाव, 28 दिसंबर 2025:
कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के पीडी नगर में घरेलू विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया कि अगर स्वभाव वाला आरोपी भाई अक्सर झगड़ा करता रहता था। इसी बीच ये वारदात हो गई।
पीडी नगर निवासी गणेश के दो बेटे शिवम सोनी उम्र 27 वर्ष और सत्यम सोनी उम्र 24 वर्ष के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आए शिवम ने घर के बाहर चाकू से सत्यम पर कई वार कर दिए। हमले में सत्यम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास लोग लहूलुहान पड़े शिवम का वीडियो बनाते रहे।
शोर सुनकर परिजन बाहर आए, लेकिन तब तक आरोपी शिवम फरार हो चुका था। परिजन तुरंत घायल सत्यम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में।क्रंदन शुरू हो गया।

छोटी बहन आराध्या ने बताया कि सत्यम ने गुस्से में आकर तीन दिन पहले मां पर खिचड़ी फेंक दी थी। इस पर बड़े भाई शिवम ने उसे मां से दुर्व्यवहार न करने की हिदायत दी थी। शनिवार दोपहर को इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। बताया गया कि सत्यम उग्र स्वभाव का था और उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। दोनों भाइयों के बीच पहले से किसी बात को लेकर तनाव था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।






