लखनऊ, 28 दिसंबर 2025:
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रही यूपी की राजधानी लखनऊ के हजारों लोग आज एक और चुनौती का सामना करेंगे। अमीनाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले कैसरबाग क्षेत्र के लाटूश रोड इलाके में आज बिजली सप्लाई पांच घंटे के लिए ठप रहेगी। इस निर्धारित कटौती की जानकारी बिजली विभाग ने पहले ही जारी कर दी लेकिन सर्दी के मौसम में यह फैसला हजारों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
दरअसल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो ट्रांसफार्मरों के नए सर्किट तैयार किए जा रहे हैं। इलाके के अधिशासी अभियंता के अनुसार मरम्मत और अपग्रेडेशन के इन कार्यों के चलते दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। तकनीकी सुधार के बाद भविष्य में बिजली सप्लाई निर्बाध होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में हीटर, गीजर और अन्य जरूरी उपकरणों के बंद रहने से लोगों को खासा असर महसूस हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों से लेकर घरों तक हर जगह इस कटौती का प्रभाव देखने को मिलेगा। विभाग ने लोगों से कहा है कि वे जरूरी तैयारियां पहले से कर लें जिससे बिजली गुल रहने के दौरान उन्हें कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े।






