बिजनेस डेस्क, 5 जनवरी 2026:
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने सुस्त और लगभग फ्लैट शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57.30 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 85,704.71 पर खुला, जबकि निफ्टी 7.90 अंक यानी 0.03 प्रतिशत फिसलकर 26,320.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सीमित दायरे में उतार-चढाव के बीच निवेशक सतर्क नजर आए।
गेनर्स और लूजर्स में दिखा मिश्रित रुझान
दिन की शुरुआत में बाजार लगभग संतुलित रहा। कुल 1509 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1115 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 240 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करते रहे। निफ्टी पर ONGC, SBI, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स में शामिल रहे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टेंट, मैक्स हेल्थकेयर, TCS और अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख लूजर्स में रहे।
IT शेयरों पर भारी दबाव
आज बाजार में IT सेक्टर में तगडी बिकवाली देखने को मिली। IT इंडेक्स करीब दो प्रतिशत तक टूट गया। इंफोसिस और HCL TECH करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। इसके साथ ही कैपिटल मार्केट से जुडे शेयरों में भी नरमी नजर आई। हालांकि, डिफेंस सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह इंडेक्स करीब दो प्रतिशत चढा। रियल्टी, सरकारी बैंक और ऑटो सेक्टर में भी खरीदारी का रुझान रहा।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.81 प्रतिशत चढकर 4,430 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 2.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,759 पर कारोबार करता दिखा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 26,357 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.02 प्रतिशत चढकर 4,009 पर कारोबार करता नजर आया।
पिछला कारोबारी हफ्ता रहा था मजबूत
इससे पहले 2 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 573 अंक की छलांग लगाकर 85,762 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,340 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था और अंत में 182 अंक चढकर 26,328 पर बंद हुआ था, जो इसका नया क्लोजिंग हाई भी है।






