Lucknow CityNational

UP बनेगा वैश्विक निवेश और आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र : निवेश करेंगे कनाडा के उद्यमी

कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन, काशी में काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज के भ्रमण के लिए किया गया आमंत्रित, 2026 में कनाडा में तीन बार होगा ‘इन्वेस्ट इंडिया, इन्वेस्ट कनाडा’ का आयोजन

लखनऊ, 5 जनवरी 2026:

यूपी को वैश्विक निवेश, तकनीक और आध्यात्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (CHCC) के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष एवं बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन नरेश कुमार चावड़ा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने यूपी में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की गहरी रुचि व्यक्त की। इस पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी आज निवेश के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्यों में से एक है, जहां सुरक्षा, सुशासन और मजबूत बुनियादी ढांचे की ठोस व्यवस्था है।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 10.37.55 AM

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन, काशी में काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज के भ्रमण के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि यूपी, भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में नए प्रयासों को गति देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

सीएम योगी ने ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्ष 2018 से परंपरागत उद्योगों को डिजाइन, तकनीक और वैश्विक मंच उपलब्ध कराए गए। इसका परिणाम यह है कि आज यूपी के बाजारों से चीनी उत्पाद लगभग गायब हो चुके हैं। प्रदेश की 96 लाख एमएसएमई इकाइयों को सरकार का समर्थन प्राप्त है.जिनसे करीब ढाई करोड़ परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है। ODOP उत्पादों की ब्रांडिंग कर उन्हें बड़े मंचों और उपहार स्वरूप भी प्रस्तुत किया जा रहा है।

सीएम ने बताया कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है यूपी देश की शीर्ष तीन राज्य अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि यूपी में एफडीआई और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए विशेष नीतियां बनाई गई हैं। एक्सप्रेसवे नेटवर्क का 55 प्रतिशत हिस्सा यूपी में है। साथ ही 11 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर का शुभारंभ शीघ्र होने जा रहा है। नोएडा में फिल्म सिटी, अपैरल पार्क, लॉजिस्टिक हब और लखनऊ में प्रस्तावित एआई सिटी प्रदेश की नई पहचान बन रहे हैं।

नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि वर्ष 2026 में कनाडा में ‘इन्वेस्ट इंडिया-इन्वेस्ट कनाडा’ कार्यक्रम तीन बार आयोजित किया जाएगा। इनमें से दो आयोजन उत्तर प्रदेश केंद्रित होंगे। उन्होंने बताया कि CHCC की टीम यूपी में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्य करेगी। साथ ही कनाडा में जन्मे प्रवासी भारतीय बच्चों को यूपी के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने, 50 बेड के अस्पताल और सीनियर सिटीजन होम्स की स्थापना की भी योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button