NationalUttarakhand

दिल्ली में प्रतिभा दिखाएंगे उत्तराखंड के युवा… विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग को टीम रवाना

रवाना होने से पहले धामी सीएम आवास पर युवाओं से मिले, खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी बढ़ाया हौसला

राजकिशोर तिवारी

देहरादून, 8 जनवरी 2026:

दिल्ली में होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के युवाओं का दल रवाना हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने टीम को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

इस दल में लोक नृत्य, लोक संगीत, कृषि नवाचार, तकनीकी स्टार्टअप, भाषण और कविता लेखन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में चुने गए 75 युवा शामिल हैं। ये सभी युवा राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की प्रतिभा, सोच और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रवानगी से पहले मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों से मुलाकात कर उनके उत्साह की सराहना की और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी युवाओं से बातचीत की और दिल्ली में प्रस्तुत किए जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी ली।

रेखा आर्या ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए बड़ा मौका है, जहां वे अपनी कला, संस्कृति और नए विचारों को देश के सामने रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस मंच पर सभी युवा उत्तराखंड के एंबेसडर की तरह होंगे और प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व ज्ञान परंपरा को पेश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में पेश किए जाने वाले नए विचार और प्रोटोटाइप ऐसे हों, जिनका जमीन पर इस्तेमाल किया जा सके और जो लोगों के काम आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button