Lucknow City

पंचायतों की प्रगति को मिलेगा नया मंच, सीएम योगी ने लॉन्च किया मासिक न्यूजलेटर

सीएम योगी ने पंचायती राज विभाग के मासिक न्यूजलेटर का शुभारंभ करते हुए गांवों में हो रहे विकास कार्यों को एक मंच पर लाने की पहल की

लखनऊ, 9 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पंचायती राज विभाग के मासिक न्यूजलेटर ‘पंचायतों की प्रगति गाथा’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित विभाग का वार्षिक कैलेंडर ‘नारी शक्ति की नई उड़ान, गांव बदल रही महिला प्रधान’ मुख्यमंत्री को भेंट किया। सीएम योगी ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई हैं और इनके सशक्त होने से ही प्रदेश का संपूर्ण विकास संभव है।

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि यह मासिक न्यूजलेटर ग्राम पंचायतों में हो रहे सकारात्मक बदलावों, नवाचारों और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा। इसके जरिए प्रदेश के गांवों में हुए सफल विकास कार्यों को एक मंच पर लाया जाएगा, जिससे अन्य पंचायतों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

न्यूजलेटर में हर माह एक वंदनीय ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा, जहां हुए उत्कृष्ट विकास कार्यों, पारदर्शी प्रशासन और जनभागीदारी को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग की किसी एक प्रमुख योजना, प्रदेश स्तर पर संचालित अभियानों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी इसमें शामिल रहेगा।

पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह न्यूजलेटर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार ने इसे सूचना साझा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। वहीं निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रयास पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button