Lucknow City

KGMU : छात्रा से दुष्कर्म का मामला… ‘व्हाइट कोट’ में छिपे लव जिहादी डॉ. रमीज को पुलिस ने दबोचा

हाई प्रोफ़ाइल मामले में योगी सरकार का एक्शन, आरोपी के माता पिता को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

लखनऊ, 9 जनवरी 2026:

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की एमडी पैथोलॉजी की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के गंभीर आरोप हैं।

पीड़िता की शिकायत पर गत 23 दिसंबर को थाना चौक में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी डॉक्टर ने भरोसे का फायदा उठाकर छात्रा का शोषण किया और बाद में उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। thehohalla news

दूसरी छात्रा के साथ भी वही खेल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि डॉ. रमीज ने एक और मेडिकल छात्रा को भी इसी तरह फंसाया। उसके साथ भी दुष्कर्म किया, जबरन गर्भपात कराया और बाद में धर्म परिवर्तन कराकर शादी करवाई गई। इस मामले में आरोपी के परिवार की भूमिका भी सामने आई है। रमीज के पिता सलीमुद्दीन और मां खतीजा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच चल रही है।

KGMU Resident Dr. Rameez Parents Accused of Conversion
KGMU Resident Dr. Rameez Parents Accused of Conversion

पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने रमीज पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार दोपहर चौक थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे सिटी स्टेशन लखनऊ गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी काफी शातिर है और डॉक्टर की पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा था। अब उससे जुड़े दूसरे मामलों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button