Barabanki City

जमीन विवाद में उजड़ गया परिवार…पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत, फिर घायल बेटे ने भी तोड़ा दम

गांव के ही लोगों ने की थी मारपीट, दो दिन में गई पिता-पुत्र की जान, अमराई गांव में पसरा मातम, एहतियातन तैनात की गई पुलिस

बाराबंकी, 11 जनवरी 2026:

रामनगर थाना क्षेत्र के अमराई गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद ने एक ही परिवार की दो जिंदगियां छीन लीं। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई और अगले ही दिन पिटाई में घायल बेटे ने भी दम तोड़ दिया।

घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जब जमीन के विवाद को लेकर गांव में कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान 46 वर्षीय चेतराम को कुछ लोगों ने लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। गंभीर हालत में परिजन उन्हें रामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए।

WhatsApp Image 2026-01-11 at 5.12.35 PM

डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए रविवार को चेतराम को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चेतराम की मौत से पहले ही परिवार पर एक और बड़ा दुख टूट चुका था। बेटे के साथ हुई मारपीट से चेतराम के पिता रामनाथ गहरे सदमे में थे। मानसिक तनाव और सदमे के चलते शनिवार को उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दो दिनों के भीतर पिता और बेटे की मौत से अमराई गांव में गम और सन्नाटा पसरा हुआ है।

चेतराम अपने परिवार का इकलौते कमाने वाला सदस्य था। उनके परिवार में पत्नी रूपरानी, तीन बेटियां लक्ष्मी, आसनी, प्रज्ञा और एक बेटा कुलदीप हैं। अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। परिजनों ने गांव के ही विशाल यादव, विनोद यादव, गजोधर, लखन और पृथ्वीपुरवा गांव के राजेश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। कहा कि इन सभी ने मिलकर चेतराम को बेरहमी से पीटा था।

गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है। मारपीट के मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button