विजय पटेल
रायबरेली, 12 जनवरी 2026:
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने एक बड़े मंदिरों के घंटा चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का चोरी करने का तरीका भी बहुत आधुनिक हैै। पुलिस के मुताबिक, गिरोह का मुखिया मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला है और यह किसी भी शहर में मंदिरों को पहले गूगल सर्च के जरिए चिन्हित करता था। अपनी सुरक्षा के लिए गिरोह के सदस्य चोरी के दौरान अपने साथ एक महिला भी रखते थे, जिसे चेकिंग में बीमार बताकर आसानी से भागने में कामयाब हो जाते थे।
रविवार रात जगतपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाहार रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान भिंड निवासी गोविन्द भदौरिया के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि गैर-जिला निवासी इन आरोपियों ने रायबरेली के दो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जिले के विभिन्न मंदिरों में चोरी की योजना बनाई थी। गिरोह गूगल लोकेशन की मदद से मंदिर तक पहुंचता और वहां से घंटों की चोरी कर निकल जाता।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 क्विंटल से अधिक मंदिर के घंटे और एक चार पहिया वाहन बरामद किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने उन्नाव जिले में भी मंदिरों से घंटों की चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि एसओजी और जगतपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को ऊंचाहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास लंबा है और उन्हें कई मामलों में संदिग्ध पाया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






