एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 15 जनवरी 2026:
निगोहां क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा नहर को पाटकर अवैध रूप से बनाए गए रास्ते पर आखिरकार प्रशासन की सख्त कार्रवाई हुई। गुरुवार को सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में नहर को पाटकर रास्ता बनाया गया था। इससे सिंचाई व्यवस्था को नुकसान पहुंचा और नहर का बहाव बाधित हो गया। पानी उफनाने से कटान की स्थिति भी बनने लगी थी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

बताया जा रहा था कि रास्ता बनाने वाले डीलर दावा कर रहे थे कि ऊपर तक सब सेट है, कोई कुछ नहीं कर पाएगा। लेकिन गुरुवार की कार्रवाई ने साफ कर दिया कि कानून और जनहित से बड़ा कोई रसूख नहीं होता। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने विरोध के बावजूद बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण हटाकर नहर की मूल संरचना को बहाल कर दिया। कुछ ही मिनटों में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया अवैध रास्ता मलबे में बदल गया।
कार्रवाई के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों का कहना है कि नहर पाटे जाने से खेतों तक पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। अब पानी का प्रवाह शुरू होने से फसलों को बड़ा लाभ मिलेगा। मौके पर एई पुनीत कुमार, सिंचपाल, मेट और निगोहां पुलिस बल मौजूद रहा। जेई रमेशचंद्र ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर द्वारा नहर को अवैध तरीके से पाट दिया गया था, जिसे साफ करा दिया गया है। साथ ही मौके पर दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।






