Lucknow City

एयरपोर्ट पर बेहोश हुए बुजुर्ग यात्री की मौत… मुंबई में इलाज को पकड़नी थी फ्लाइट

लखनऊ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज के पास गिर पड़े बस्ती जिले के वृद्ध मोहम्मद अली, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा, सकते में रह गए परिजन

लखनऊ, 16 जनवरी 2026:

लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे एक बुजुर्ग यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह वीवीआईपी लाउंज के पास बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान बस्ती निवासी मोहम्मद अली के रूप में हुई है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अपने बेटे-बहू के साथ मुंबई जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

WhatsApp Image 2026-01-16 at 7.46.36 AM

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद अली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2492 से दोपहर दो बजे मुंबई रवाना होने वाले थे। वो एयरपोर्ट में दाखिल हुए इसके बाद मेडिकल टीम को सूचना मिली कि एक यात्री वीवीआईपी लाउंज के पास बेसुध पड़ा है। दो मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंच गई।

जांच में उनकी नब्ज व ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया और अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। मौके पर मौजूद अटेंडेंट ने बताया कि मोहम्मद अली पहले भी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती रह चुके थे। उनके बेटे-बहू ने कहा कि सुबह दवा देने के बाद वे उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जा रहे थे।

WhatsApp Image 2026-01-16 at 7.49.35 AM

मेडिकल टीम ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए अस्पताल ले जाने की बात कही। हालांकि, पहले परिजनों ने सरकारी अस्पताल ले जाने पर सहमति नहीं दी। एयरपोर्ट और एयरलाइन अधिकारियों के काफी समझाने के बाद वे राजी हुए। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक कार्रवाई पूरी कर चुकी है और परिवार को शव सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button