राजकिशोर तिवारी
पिथौरागढ़, 16 जनवरी 2026:
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सातशिलिंग में आयोजित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सैकड़ों लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याओं और मांगों के साथ शामिल हुए।
लोगों ने टूटी नालियों और सड़कें बनवाने, फसलों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ लगाने, पेयजल सप्लाई नियमित करने, राशन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज बनाने, चेक डैम बनवाने और खेल मैदान विकसित करने जैसी समस्याएं उठाईं। मंत्री रेखा आर्या ने मौके पर मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों से जवाब तलब किया और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा सरकार दूरस्थ गांवों में भी विकास की धारा को प्रवाहित करने के प्रयास कर रही है। न्याय पंचायत स्तर पर इस तरह की सुनवाई से समस्याओं के समाधान में तेजी आई है। कार्यक्रम के दौरान पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक और महालक्ष्मी किट भी वितरित किए गए।
इस मौके पर कुल 683 लाभार्थियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में मेयर पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, दायित्वधारी गणेश भंडारी, अशोक नबियाल, जिलाधिकारी आशीष भटगई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह और पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






