Lucknow City

अनंतनगर योजना पर भड़के किसान…दो गांवों में हंगामा, मंदिर तोड़ने व बाग उजाड़ने का आरोप

कालिया खेड़ा में 400 साल पुराने मंदिर को तोड़ने की कोशिश, प्यारेपुर में आम के बाग काटे गए एलडीए पर मुआवजा दिए बिना जमीन लेने का आरोप

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 17 जनवरी 2026:

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर योजना को लेकर शनिवार को काकोरी क्षेत्र के दो गांवों में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। कालिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव में सुबह से शाम तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। किसानों का आरोप है कि एलडीए बिना मुआवजा दिए जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।

3c69fc79-2d40-4b56-94dc-939b5e14d549

किसान यूनियन दशहरी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि कालिया खेड़ा गांव के बाहर करीब 400 साल पुराने मंदिर को तोड़कर सड़क बनाने की तैयारी की जा रही थी। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी खबर लगी, किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों को देखकर एलडीए के अधिकारी वहां से चले गए। इसके बाद नाराज किसानों ने वहीं धरना शुरू कर दिया।

उधर, प्यारेपुर गांव में एलडीए ने बिना इजाजत किसानों के हरे-भरे आम के बागों पर आरा चलवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही किसान मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से उनकी झड़प हो गई। किसानों का कहना है कि इस दौरान हाथापाई भी हुई।

b3fb4632-f52d-43ee-bc19-49150ba45937

किसानों ने एलडीए की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक आम के बाग और जमीन का पूरा मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे जमीन नहीं देंगे। किसानों का साफ कहना है पहले मुआवजा, फिर कब्जा।

WhatsApp Image 2026-01-17 at 5.18.32 PM

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एलडीए के अफसर, एसीपी काकोरी शकील अहमद और भारी पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर डटे रहे। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button