पंकज
काकोरी (लखनऊ), 17 जनवरी 2026:
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर योजना को लेकर शनिवार को काकोरी क्षेत्र के दो गांवों में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। कालिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव में सुबह से शाम तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। किसानों का आरोप है कि एलडीए बिना मुआवजा दिए जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।

किसान यूनियन दशहरी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि कालिया खेड़ा गांव के बाहर करीब 400 साल पुराने मंदिर को तोड़कर सड़क बनाने की तैयारी की जा रही थी। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी खबर लगी, किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों को देखकर एलडीए के अधिकारी वहां से चले गए। इसके बाद नाराज किसानों ने वहीं धरना शुरू कर दिया।
उधर, प्यारेपुर गांव में एलडीए ने बिना इजाजत किसानों के हरे-भरे आम के बागों पर आरा चलवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही किसान मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से उनकी झड़प हो गई। किसानों का कहना है कि इस दौरान हाथापाई भी हुई।

किसानों ने एलडीए की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक आम के बाग और जमीन का पूरा मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे जमीन नहीं देंगे। किसानों का साफ कहना है पहले मुआवजा, फिर कब्जा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एलडीए के अफसर, एसीपी काकोरी शकील अहमद और भारी पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर डटे रहे। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है।






