Delhi

इंसाफ और सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टर्स फिर करेंगे आवाज बुलंद, आज तय होगी आंदोलन की रणनीति

दिल्ली,17 अक्टूबर 2024

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया था. घटना के बाद डॉक्टर्स में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

देश भर में डॉक्टर्स आंदोलन पर उतारू हो गये. अलग अलग तरीके से प्रदर्शन कर विरोध जताया गया. पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग के लिए आंदोलन जारी है. आज (गुरुवार) शाम संयुक्त दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है.

डॉक्टर्स इंसाफ और सुरक्षा की मांग के लिए एक बार फिर आवाज बुलंद करेंगे. कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के कई आरडीए का समर्थन भी आंदोलन को प्राप्त है. प्रदर्शनकारियों में डर और गुस्सा दोनों है. बीते कई महीनों से धरना प्रदर्शन, हड़ताल, कैंडिल मार्च का समाधान नहीं निकल पा रहा है. डॉक्टर्स एक बार फिर आंदोलन पर उतारू हो गये हैं. पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा. कई वर्ष बाद भी डॉक्टर्स के संघर्ष में बदलाव नहीं आया.

इंसाफ के लिए संघर्ष के बाद भी नहीं हुआ कुछ बदलाव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी किये. कई डॉक्टरों से बातचीत कर बदलाव को समझने की कोशिश की गयी. पता चला कि दिशानिर्देश के बाद भी बहुत ज्यादा तब्दीली नहीं आयी है. डॉक्टर्स को ऐसा लगता है कि संघर्ष का निष्कर्ष नहीं मिल पाया. जिस तरह डॉक्टर्स की दिल्ली में जॉइंट आरडीए की लगातार मीटिंग हो रही है और आवाज उठाई जा रही है, बड़ी ड़ी मुहिम के संकेत मिल रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना ने झकझोर कर रख दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button