
मेरठ,20 अक्टूबर 2024:
अनमोल
उत्तर प्रदेश में मेरठ के भावनपुर के जय भीम नगर में दिनदहाड़े नकाबपोश युवकों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और अब वायरल हो रही है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना पुराने विवाद के चलते हुई। आधा दर्जन युवकों ने मकान में आकर फायरिंग की और लाठी डंडे से तोड़फोड़ की। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
फायरिंग की घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गोविंद ने बताया कि एक महीने पहले उसकी किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब युवक जमानत पर बाहर आए हैं।
पुलिस का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है और यह शनिवार का मामला है। कुछ युवकों में पहले से विवाद चल रहा है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
इस घटना के बाद कॉलोनी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।






