Uttar Pradesh

लखनऊ में लगा पोस्टर चर्चा में आये अखिलेश यादव, लिखा सत्ताईस का सत्ताधीश

लखनऊ, 23 अक्टूबर 2024

उत्तरप्रदेश की राजनीति में हमेशा कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है और अगर बात करे समाजवादी पार्टी की तो बिना अखिलेश यादव के काम ही नहीं बनता जी हां ऐसा ही कुछ प्रदेश में हुआ है। बता दे कि यूपी की राजधानी में समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है और ये पोस्टर संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगाया है। वैसे तो हमेशा से ही ऐसे कुछ पोस्टर सपा ऑफिस के बाहर चर्चा का विषय बने रहे है, जिसमें कभी अखिलेश को देश का भावी पीएम तो कभी उनकी पत्नी को यूपी का भावी सीएम बताया जाता है। वहीं इस पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया है जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जन्मदिन के मौके पर लगाया पोस्टर

जयराम पांडे द्वारा लगवाया गया यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने पोस्टर में आगे लिखा है कि त्वं जीव शतं वर्धमान: जीवनं तव भवतु सार्थकम इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि। इसका मतलब है कि तुम आगे बढ़ते हुए 100 साल जिओं, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे। हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्म दिवस की बधाईयां। बता दें कि यह पोस्टर अखिलेश यादव के वास्तविक जन्मदिवस पर लगवाया गया है।

गूगल में 1 जुलाई को आता है अखिलेश यादव का जन्मदिन

आपको बता दे कि गुगल के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को आता है। हालांकि, कुछ सपा नेताओं का मानना है कि उनका वास्तविक जन्मदिन 23 अक्टूबर को है। इसी क्रम में सपा नेता जयराम पांडेय ने अलग अंदाज में बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button