भोपाल, 26 अक्टूबर 2024
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पर्टियां जोरो पर है हर कोई प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में जीत के लिए हर तरीके से प्रचार कर रहा है। ठीक वैसे ही भाजपा ने भी चुनाव में अपने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में सीएम मोहन यादव से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 40 अन्य नेता शामिल है जिनके नामों की लिस्ट पार्टी ने जारी कर दी है। बता दे किए ये स्टार प्रचारक नेता बुधनी और विजयपुर में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
कब होने है चुनाव
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे।