पटना, 27 अक्टूबर, 2024
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। नीरज कुमार सिंह ने कहा कि इतना खुलासा करूंगा कि आप बेचैन हो जाएंगे।रविवार को एक बयान जारी करते हुए नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार आप 11 मुकदमों के अभियुक्त हैं। कोतवाली से लेकर दिल्ली तक मुकदमा दर्ज है। 420 के आरोप हैं। आपको भी मान सम्मान है? आपके कानूनी नोटिस से डरने वाला नहीं हूं। अभी सैलरी घोटाला का खुलासा किया है। इंतजार कीजिए बेचैन कर दूंगा। आपका नाम में और घोटाले जुडने वाले हैं। ठग ग्रंथ लिखेंगे, नोटिस का जवाब भी देंगे। लेकिन इस बात का जवाब देना होगा कि विधायक बनने के पहले आपकी मासिक आय 42,335 रुपए थे विधायक बनने के बाद 11,812 रुपए 50 पैसे कैसे हुआ?
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नीरज कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के ।तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला करने का आरोप लगाया था। तब उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए इन बातों को कहा था। इसके बाद शनिवार को तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार सिंह पर मानहानि का नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार सिंह को दस दिनों की माेहलत भी दी थी और सार्वजनिक माफी मांगने की भी बात कही थी। बता दें कि जदयू मुख्य प्रवक्ता द्वारा सैलरी घोटाले की बात कहे जाने के बाद राजद और जदयू आमने सामने आ गये हैं। दाेनों ही दलों के नेता अब एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं।






