Madhya Pradesh

इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद एक फ्लाइट को बम से उड़ने की एक बार फिर धमकी मिली है। फिलहाल जैसे ही एयरपोर्ट प्रबंधन को इस पूरे मामले की जानकारी लगी, एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। जानकारी लगते ही एरोड्रम पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। एरोड्रम थाना क्षेत्र में मौजूद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया लिमिटेड इंदौर की एयरपोर्ट प्रबंधन मिली राय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, महिला अफसर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी एयर इंडिया की उड़ान नंबर ए 636 जो कि दिल्ली से इंदौर और मुंबई जाती है, उस फ्लाइट में शाम को तकरीबन 5:08 पर सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरा संदेश मिला। संदेश में लिखा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट जो दिल्ली से इंदौर फिर मुंबई जाती है उसमें पाइप में बम रखा है। जैसे ही एयर इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी लगी उन्होंने सबसे पहले पूरे मामले की शिकायत एयरपोर्ट प्रबंधन को की और एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने पूरे ही मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तो, वहीं डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि पूरे ही मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, लेकिन एक के बाद एक जिस तरह से इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की सूचना दी जा रही है। उसके चलते काफी सतर्कता भी एयरपोर्ट पर बरती जा रही है और अलग से भी पुलिसकर्मियों को वहां पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button