
रायबरेली, 4 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में एक तालाब के सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार का मामला उठाया गया है।
ज़िले के नसीराबाद नगर पंचायत के एक नामित सदस्य और भाजपा के सक्रिय सदस्य राम तिलक पासी ने यह मामला उठाते हुए जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधान मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत कार्यालय के निकट
36 लाख रुपये की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य में भ्रष्टाचार है। उन्होंने मामले की जांच और गबन किए धन की रिकवरी समेत दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त तालाब में उचित मापदंडों का प्रयोग ना करके सिर्फ जेसीबी मशीन द्वारा तालाब को खुदवाकर पहले से ही बनी पुरानी सीढियों पर प्लास्टर करवा कर ठेकेदार समेत नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया। वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि मामले को लेकर जब वर्तमान नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से शिकायत की गई तो अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस भेजी गई है।पूरा कार्य करवाया जाएगा।लेकिन अभी तक कोई कार्य नही करवाया गया।जबकि जिम्मेदारों द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण के लिए जारी सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए फर्जी रिपोर्ट बनाकर भेज भी दिया गया।
इस बाबत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का पक्ष अभी पता नही चल सका है।






