उन्नाव, 14 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जनपद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के नौनिहालगंज मोहल्ले में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दो मासूम बच्चे माता-पिता दोनों को खो बैठे।

मृतक संजय गुप्ता (42) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में मां सियादुलारी, पत्नी वंदना (38) और दो बच्चे हर्ष व खुशी थे। परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बताया गया कि मंगलवार शाम संजय नशे की हालत में घर पहुंचा था, जिस पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी और झगड़ा हुआ। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और दोनों ने साथ में खाना खाकर रात बिताई। बुधवार सुबह फिर से विवाद शुरू हो गया। उस समय बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और संजय की मां भी बाहर थीं।
इसी दौरान संजय ने कथित तौर पर पत्नी का दुपट्टे से गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह घर की छत पर गया और रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह झगड़े की आवाजें आई थीं, लेकिन रोज-रोज के विवाद के चलते किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। करीब एक घंटे तक घर में कोई हलचल न होने पर लोगों को शक हुआ। झांककर देखने पर वंदना जमीन पर पड़ी मिली।

सूचना मिलने पर संजय की मां और फिर पुलिस को बुलाया गया। अंदर जाकर देखा गया तो संजय का शव भी फंदे से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बांगरमऊ कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






