
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 अगस्त 2025:
यूपी की शिवनगरी में हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने ‘सनातन तिरंगा विजय यात्रा’ निकाली। परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और रेल मंत्रालय के सदस्य गोपाल राय के नेतृत्व में निकली इस यात्रा ने सनातन संस्कृति की रक्षा का संदेश दिया।
सर्किट हाउस से शुरू हुई इस यात्रा में 101 चार पहिया वाहनों का काफिला शामिल रहा। इसी काफिले के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगे लहराकर ‘जय श्री राम’ के जयकारे लगाते रहे। इस यात्रा ने काशी की सड़कों से गुजर कर लोगों में जोश जगा दिया। इन दौरान अध्यक्ष गोपाल राय का शहर में स्वागत किया गया।
गोपाल राय ने कहा, “हिंदुस्तान को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोई भी साजिश कभी सफल नहीं होगी।” उन्होंने सरकार से विदेशी फंडिंग पर सख्त रोक लगाने की मांग की और हिंदू समाज की एकता, सुरक्षा और सम्मान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कट्टरपंथियों की धमकियों के बावजूद न झुकने और न टूटने का संदेश दिया, साथ ही हिंदू समाज को संगठन, जागरूकता और आत्मरक्षा का मंत्र दिया।