Lucknow City

लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में आत्मदाह करने पहुंच गया उन्नाव का परिवार… पुलिस ने ऐसे रोकी बड़ी घटना

आसीवन क्षेत्र का रहने वाला है परिवार, आए थे 12 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया, मारपीट के मामले में कार्रवाई को लेकर नाराजगी

लखनऊ, 23 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में गोल्फ क्लब चौराहे के पास रविवार को उन्नाव जिले के आसीवन क्षेत्र के एक ही परिवार के 12 लोग आत्मदाह करने पहुंच गए। वे पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ भी लिए थे लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़कर उनका प्रयास विफल कर दिया।

A family from Unnao attempted self-immolation in Lucknow's high-security zone... Police prevented a major incident.
A family from Unnao attempted self-immolation in Lucknow’s high-security zone… Police prevented a major incident.

परिवार के मुखिया का नाम जगदीश यादव बताया गया है। उस पर उन्नाव के आसीवन थाने में हाल ही में मारपीट, एससी–एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। यह केस 21 नवंबर को जगदीश यादव और विपक्षी सूरज बली के बीच जमीन विवाद में हुई मारपीट के बाद दर्ज हुआ। घटना में सूरज बली को सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

जगदीश का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात सुने बिना कई निर्दोष लोगों पर एकपक्षीय कार्रवाई की है। इससे नाराज जगदीश परिजनों के साथ आत्मदाह की चेतावनी देते हुए लखनऊ पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले भी विवाद और आत्मदाह की कोशिश जैसी परिस्थितियां बन चुकी हैं। इसलिए यह मामला संवेदनशील माना जा रहा है।

पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वहीं, आत्मदाह के प्रयास और ज्वलनशील पदार्थ लाने के आरोप में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर जगदीश समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button