Uttar Pradesh

किसान ने दो किशोरों की हत्या कर परिवार संग उठाया ये खौफनाक कदम…छह लाशें देख दहल उठा गांव

किसान ने दो किशोरों की हत्या कर परिवार संग उठाया ये खौफनाक कदम...छह लाशें देख दहल उठा गांव

बहराइच, 1 अक्टूबर 2025:

यूपी के बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक किसान ने खेत में काम करने से इनकार पर दो किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर पत्नी व दो बेटियों संग खुद को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार मवेशी भी जिंदा जलकर मर गए।

घटना रामगांव थाना क्षेत्र के टेपरहा गांव की है। यहां रहने वाला विजय कुमार मौर्या खेती और पशुपालन करता था। बुधवार सुबह उसने खेत में लहसुन की बोवाई के लिए गांव के किशोर सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश के साथ एक अन्य किशन नामक बच्चे को बुलवाया। तीनों ने एक घंटे काम किया इस दौरान किशन चला गया। वहीं सूरज व सनी ने नवरात्र की वजह से घर जाने की बात कहकर खेत में काम करने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए विजय उन्हें लेकर घर आ गया। यहां आंगन में ही धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी।

इसके बाद विजय कुमार ने खुद को पत्नी और दो बेटियों के साथ कमरे में बंद कर लिया और आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। अंदर से चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन बाहर पड़ी दोनों किशोरों की लाशें देखकर दहशत में आ गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और रामगांव पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक विजय कुमार, उसकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो चुकी थी। चार मवेशियों की भी आग में झुलसकर मौत हो गई।

रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई है। आग में विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव कमरे से बरामद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर पूजा चौधरी और क्षेत्राधिकारी महसी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है। ग्रामीणों के अनुसार विजय अक्सर मानसिक तनाव में रहता था। हालांकि पुलिस अफसरों ने भी विजय की मानसिक दशा पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल जांच जारी है और पूरा गांव घटना से हतप्रभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button