
मथुरा, 30 अप्रैल 2025:
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालु देशभर से इस विशेष दिन पर भगवान बांके बिहारीजी के दुर्लभ चरण दर्शन और सर्वांग दर्शन की झलक पाने के लिए पहुंचे।
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है और यह दिन बांके बिहारी मंदिर के लिए भी अत्यंत पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान बांके बिहारी के चरण दर्शन केवल एक बार ही होते हैं, जिसे देखने का सौभाग्य भक्तों को वर्ष में एक ही बार मिलता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस दिन ठाकुरजी के चरणों के दर्शन करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है, जीवन के दुख दूर होते हैं और बद्रीनाथ के दर्शन के समान पुण्य फल मिलता है।
इस विशेष अवसर पर ठाकुरजी को गर्मी से शीतलता प्रदान करने हेतु उनके शरीर पर कई किलो चंदन का लेपन किया गया। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बनी रही और शाम की आरती तक चरण दर्शन का क्रम चलता रहा। आरती के बाद भगवान के चरणों को पुनः ढक दिया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।






