
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 24 जुलाई 2025:
यूपी के देवरिया जिले में कॉलेज से घर लौट रही हाईस्कूल की छात्रा को बेकाबू डंपर ने रौंद दिया। छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद थोड़ा आगे जाकर ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया।
ये सड़क हादसा गुरुवार की दोपहर गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रुद्रपुर देवरिया रोड पर सेंट्रल बैंक के पास हुआ। गौरीबाजार के सेखुई के उसरहवा टोले में रहने वाले राजेश गुप्ता की बेटी करिश्मा इंटर कालेज इंदूपुर में हाईस्कूल की छात्रा थी। गुरुवार को साईकिल से दोपहर में एक बजे के करीब घर लौट रही थी।
रुद्रपुर मार्ग पर सेंट्रल बैंक के समीप पहुंची थी, तभी पीछे से गौरीबाजार के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसकी साईकिल में ठोकर मार दी। करिश्मा सड़क पर गिरी तो डंपर के पहिये उसे रौंदते हुए निकल गए। औंधे मुंह गिरी छात्रा फिर उठ न सकी। लोगों ने भाग रहे डंपर का पीछा शुरू कर दिया तो थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बेटी को खोकर परिवार बिलख रहा है।