Madhya Pradesh

बागेश्वर धाम आश्रम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल

छतरपुर, 3 जुलाई 2025

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम आश्रम परिसर में गुरूवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियों के दौरान टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन से चार अन्य और भी लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार यह हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ, जब श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे शरण लिए हुए थे।

हादसे में पीडित मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल के रूप में हुई है। पीडित के परिवार के सदस्य राजेश कुमार कौशल ने बताया कि श्यामलाल की मौत टेंट की लोहे की रेलिंग के सिर पर लगने से हुई। इस हादसे में खुद राजेश कुमार कौशल और उनके परिवार के तीन-चार सदस्य सौम्या, पारुल और उन्नति घायल हो गए। सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजेश ने बताया कि वह अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बुधवार रात अयोध्या से बागेश्वर धाम पहुंचे थे। शुक्रवार को मंदिर के मुख्य पुजारी अय्यनंद्र शास्त्री का जन्मदिन था और वह गुरुवार सुबह उनसे मिलने आए थे। जिला अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रिपाठी ने बताया कि शव बागेश्वर धाम से लाया गया था और परिवार के सदस्यों ने बताया कि टेंट गिरने से यह हादसा हुआ। फिलहाल हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button