अशरफ अंसारी
इटावा, 7 अगस्त 2025 :
यूपी के इटावा जिले में फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में महिला से जेवर छीनकर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने गोली मारकर पकड़ किया। गिरफ्तार किया गया बदमाश कानपुर का रहने वाला है।
बता दें कि गत 25 जुलाई को कृष्णा नगर निवासी विश्राम सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बाजार जाते समयबउनकी भाभी व पत्नी के मंगलसूत्र और सोने का पैंडल छीन लिया था। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान इनपुट मिलने पर चितभवन की तरफ से दतावली नहर पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की गई।
रास्ते से गुजर रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर लोकासई नहर पुल की ओर भागा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध ने बाइक को संतोषपुर जाने वाले खडंजे पर जामुन की बगिया में मोड दिया और वही फिसल कर गिर गया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया बदमाश अकील उर्फ सानू है जो कानपुर नगर का रहने वाला है। उसके पास से तमंचा व 32250 रुपए भी बरामद हुए हैं।