खैरागढ़ (छत्तीसगढ़), 21 जून 2025:
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच अब छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां छुईखदान क्षेत्र के एक नवविवाहित जोड़े – नरेंद्र वर्मा और ट्विंकल वर्मा – के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई है। दोनों 14 जून से गायब हैं और तब से उनके मोबाइल फोन बंद हैं। छह दिन गुजरने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र वर्मा अपनी पत्नी ट्विंकल को मायके छोड़ने के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में दोनों का मोबाइल नेटवर्क से बाहर हो गया। परिजनों को शक तब गहरा गया जब तय समय के बाद भी ट्विंकल अपने मायके नहीं पहुंची। 17 जून को परिजनों ने छुईखदान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर कपल की ट्रेसिंग कर रही है और हर एंगल से जांच में जुटी है। खासकर इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी केस की पृष्ठभूमि में पुलिस इस केस को भी गंभीरता से ले रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में कोई आपराधिक गतिविधि स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन लापता जोड़े की खोज प्राथमिकता है।
बता दें कि नरेंद्र वर्मा खैरागढ़ के चकनार गांव के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल का मायका मुंह डबरी गांव में है। दोनों की शादी दो महीने पहले अक्षय तृतीया के अवसर पर हुई थी। शादी के बाद से ट्विंकल ससुराल में ही थी और यह पहली बार था जब वह पति के साथ मायके जा रही थी।
पुलिस ने स्थानीय इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि दोनों कहां गए या उनके साथ कुछ अनहोनी हुई है। घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल बना दिया है। परिजन और पुलिस दोनों ही अपील कर रहे हैं कि अगर किसी को इस जोड़े के बारे में कोई जानकारी है, तो तुरंत साझा करें।