मध्य प्रदेश, 3 अगस्त 2025
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत मीरगंज इलाके में एक ट्रक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चंडीगढ़ से रायपुर की ओर जा रहा था और इसमें बड़ी मात्रा में सेब फल की पेटियां भरी हुई थीं। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अचानक एक गाय आ गई। ट्रक चालक ने उसे बचाने के लिए तेज़ ब्रेक लगाया, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाते हुए चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल यह पूरी घटना शनिवार दिन रात करीब 11 बजे की है। हादसे के तुरंत बाद तेज़ आवाज सुनकर मीरगंज के आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वहां मौजूद लोगों ने सबसे पहले घायल चालक और कंडक्टर की मदद करने के बजाय, ट्रक में लदे सेबों को लूटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर लूट जैसी स्थिति बन गई और लोग पेटियाँ उठाकर भागने लगे। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने जाने वाले राहगीरों ने भी सेब की पेटी अपनी गाड़ियों में रखी और अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में लगभग 900 से अधिक सेब की पेटियां भरी थीं जो पलटते ही चारों ओर बिखर गईं। इसी का लाभ उठाकर दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रक के भीतर और सड़क पर गिरे सेब लूटने शुरू कर दिए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और ट्रक चालक तथा कंडक्टर को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
चालक अरुण चौरसिया ने बताया कि ट्रक बेंगलुरु से लोड होकर रायपुर के रास्ते चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। मीरगंज पहुंचने पर सामने से दौड़ती गाय को देखकर उसने ब्रेक मारा लेकिन भारी वजन के कारण ट्रक पलट गया। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने फल उठाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, न कि मदद करने में। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लूटपाट में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।