
सीतापुर, 3 अक्टूबर 2025 :
यूपी के सीतापुर जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी स्थापना दिवस पर आयोजित पथ संचलन के दौरान 25 वर्षीय स्वयंसेवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौके पर ही गिर पड़ा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्लॉक एलिया के इमलिया सुल्तानपुर में आयोजित पथ संचालन के दौरान मेला मैदान से करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही ड्रम बजा रहे अंकित सिंह (25) पुत्र बिन्देश्वर बक्स सिंह अचानक मुंह के बल जमीन पर गिर पड़े। साथी स्वयंसेवक उन्हें तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर नितीश ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और आरएसएस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
अंकित की मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के बड़े भाई अंकुश ने बताया कि उसी दिन बड़ी बहन की बेटी का मुंडन था, जहां पूरा परिवार गया था। पथ संचलन पूरा करने के बाद अंकित भी वहां जाने वाला था। उन्होंने बताया कि अंकित को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। तीन साल पहले ही उसके माता-पिता और बड़े भाई का निधन हो चुका था। इस हादसे से क्षेत्र और संघ के कार्यकर्ताओं में गहरा शोक व्याप्त है।