
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 26 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुईधरपुर गांव में दवा लेने निकली 50 वर्षीय कलावती यादव का शव सुबह गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला। महिला का सिर धड़ से अलग था। सिर को एक कपड़े से लपेटकर रखा गया था। पास के एक हंसिया पड़ी थी। पुलिस हत्या की वजह तलाशने में लगी है।
मृतका की पहचान भुईधरपुर निवासी स्व.दर्शन यादव की पत्नी कलावती यादव (55) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर वह दवा लेने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में उनका सिर कटा शव देखा। घटनास्थल से एक हंसिया बरामद हुआ है, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिर को कपड़े में लपेटकर शव के पास रखा गया था।
एसपी नार्थ, सीओ कैंपियरगंज और पीपीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुए हैं। कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि पिछले दिनों क्षेत्र में रात के समय ड्रोन उड़ते देखे गए थे और हत्या के पीछे “ड्रोन चोर” गिरोह का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस तरह की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि जांच तथ्यों के आधार पर होगी। पुलिस ने मृतका के दोनों पुत्रों राजेश यादव और जितेंद्र यादवसे पूछताछ की है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।