Sitapur City

जंगल में बंधक बनाया गया युवक…चार दिन से है लापता, तन पर कपड़े नहीं, वीडियो वायरल

सदरपुर थाना क्षेत्र से गायब हुआ था लवकुश यादव, वायरल वीडियो में कहा और लोगों को भी बनाया गया है बंधक, सर्विलांस के सहारे पुलिस की खोज शुरू

सीतापुर, 11 जनवरी 2026:

जिले में चार दिनों से लापता एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। युवक खुद को बंधक बनाए जाने की बात कह रहा है और तीन अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहा है। मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के रंडा गांव से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां से युवक 7 जनवरी से लापता है।

लापता युवक की पहचान लवकुश यादव के रूप में हुई है। वह 7 जनवरी को घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले आसपास तलाश की, जब कोई सुराग नहीं मिला तो सदरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की।

शनिवार देर रात अचानक करीब दो मिनट का एक वीडियो सामने आया, जिसने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी। वीडियो में लवकुश यादव किसी जंगल जैसे सुनसान इलाके में खड़ा नजर आ रहा है। वह कह रहा है कि उसे तीन लोगों ने बंधक बना रखा है और उसके साथ और भी कई युवक कैद हैं।

वीडियो में युवक की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है। उसके बदन पर पूरे कपड़े नहीं हैं और वह कई दिनों से भूखा रहने की बात कह रहा है। वह कैमरे के सामने मदद की गुहार लगाते हुए अपने घरवालों से उसे बचाने की अपील कर रहा है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के लिए मामला और पेचीदा हो गया है। सदरपुर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सर्विलांस टीम को वीडियो की लोकेशन पता करने में लगाया गया है, ताकि युवक तक पहुंचा जा सके।

महमूदाबाद के क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि लवकुश यादव की तलाश लगातार जारी है। वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच की जा रही है और तकनीकी टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button