छपरा,15 नवंबर 2024
छपरा के तरैया में आपसी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में फायरिंग के दौरान एक अन्य युवक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना टीकमपुर देवी स्थान के पास कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित देवी जागरण के दौरान हुई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। मृतक की पहचान टीकमपुर गांव के 16 वर्षीय प्रीतम कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक पुलु मांझी बताया जा रहा है।
मृतक के पिता राजेश मांझी के अनुसार, जागरण कार्यक्रम के दौरान उनका बेटा पास के ठेले से अंडे खरीद रहा था। तभी छह-सात युवक वहां पहुंचे और एक ने प्रीतम के सिर में गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली सिर को पार करते हुए अंडा विक्रेता पुलु मांझी के नाक को छूकर निकल गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।