ग्वालियर,16 नवंबर 2024
ग्वालियर में नकली बिसलेरी पानी की फैक्ट्री का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कीमत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सील कर दिया। यह मामला तब सामने आया जब नदीम खान नामक युवक ने नकली पानी पीकर अपनी तबीयत खराब कर ली और अस्पताल में भर्ती हो गया। नदीम के शिकायत करने पर पुलिस ने जांच की, और बाद में बिसलेरी कंपनी ने कोर्ट में मामले की पैरवी की।
मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर बिसलेरी कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नकली पानी की बोतल बनाने वाली ग्वालियर स्थित फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई। एडिशनल स्पेशल रिसीवर तेज सिंह ने फैक्ट्री से हजारों खाली और भरी हुई बोतलें जब्त की, जिन पर बिसलेरी जैसा नाम था। फैक्ट्री को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और लोगों को असली और नकली उत्पादों में फर्क पहचानने के लिए जागरूक किया जाएगा।