दोस्तों संग हंसी-मजाक कर रहा था शख्स, अचानक कुर्सी से गिरा और हो गई मौत

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
Young man died of heart attack in Rewa,

रीवा, 24 अक्टूबर, 2024

कहते है इंसान की जिंदगी और मौत का कोई ठिकाना नहीं है कब किस रूप में मौत कहां से आ जाए इसका कोई भरोसा भी नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ रीवा के नौजवान शख्स के साथ जिसकी दोस्तों के साथ हंसते बोलते हुए ना जाने कब जान निकल गई यह वहां मौजूद लोगों को भी पता नहीं चला युवक की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल नौजवान शख्स की मौत का यह हैरान कर देने मामला रीवा शहर के ही सिरमौर का है। बीते 20 अक्टूबर को बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के अंदर अपने दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे थे तभी अचानक से वह जमीन पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। बताया गया कि रीवा शहर के युवा व्यापारी विनय सिंह बघेल के भाई प्रकाश सिंह बघेल बीते दिवस दोस्तों के साथ बैठे हुये थे सभी आपस में मौत जैसी अनहोनी घटना से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे तभी प्रकाश गश्त खाकर जमीन पर गिर गया इससे पहले की मौके मौजूद साथी कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई। आनन फानन में उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने दिल का दौरा होना बताया जिसके चलते प्रकाश की मौत हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *