प्रयागराज,5 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लगने का हादसा हुआ। यह घटना सेक्टर 12 में स्थित शिविर के पश्चिमी हिस्से में सुबह 7 बजे हुई, जिसमें दो टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, सौभाग्य से इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। आग लगने की वजह से कई सामान जल गए, लेकिन मौके पर मौजूद एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
हालांकि, शिविर से जुड़े लोगों ने इस हादसे को साजिश मानते हुए आशंका जताई है। उनका कहना है कि अचानक से शिविर में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगना संयोग नहीं हो सकता है, खासकर जब यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत मौजूद थे। इस घटना ने सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।