
मयंक चावला
आगरा, 25 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में राजस्थान जाने को कैंट रेलवे स्टेशन जा रहा ऑटो सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। एक तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं उस पर सवार सास बहू व मासूम पौत्र ने दम तोड़ दिया। दो अन्य घायल भी हो गए।
सड़क हादसा एत्मादपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे हुआ। फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट की रहने वाली मुमताज अपने बेटे की पत्नी रुखसार और पोते पोतियो के साथ राजस्थान के गंगापुर सिटी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां जाना था। परिवार ने फिरोजाबाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए एक ऑटो किराए पर बुक किया और घर से निकल पड़े। ऑटो थाना एत्मादपुर की सतौली कट पर पहुंचा था तभी एक तेज रफ्तार एक वाहन ने टक्कर मार दी।
ठोकर से ऑटो सड़क पर पलट गया। हादसे में मुमताज उसकी बहू रुखसार और उसका मासूम बेटे बिलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही एक और बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। आगरा कानपुर हाईवे का एत्मादपुर कस्बा हादसों का काला ठिकाना बन चुका है। यहां पहले भी कई जानलेवा सड़क दुर्घटना हो चुकी है। मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहता है।






