
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 1 फरवरी 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर देहली बाजार के पास शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो की आगे चल रहे अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
बिहार के रहने वाले हैं दोनों घायल
हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी पहचान संजय सिंह (42) और सोनू (36), निवासी धरम पिपरा, जगदीशपुर, बिहार के रूप में हुई है। घायलों को अयोध्या के पीठला कुमारगंज स्थित 100 शैय्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
देहली बाजार चौकी प्रभारी सुनील सिंह के मुताबिक मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।