Uttar Pradesh

उठक-बैठक लगाने IAS अफसर रिंकू सिंह पर एक्शन, एसडीएम पद से हटाए गए, राजस्व परिषद से अटैच

शाहजहांपुर, 31 जुलाई 2025:

यूपी के शाहजहांपुर जनपद की पुवायां तहसील में वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाने वाले आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही कार्रवाई के लपेटे में आ गए हैं। एसडीएम पद पर तैनाती के महज 36 घंटे बाद ही रिंकू सिंह राही को वहां से हटा दिया गया। उन्हें लखनऊ में राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

आईएएस अफसर राही ने 28 जुलाई की रात पुवायां तहसील में एसडीएम का कार्यभार संभाला था। अगले दिन 29 जुलाई को ड्यूटी के पहले दिन ही उन्होंने तहसील परिसर में एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देख लिया। उसे सजा के तौर पर उठक-बैठक लगाने को कहा। इसी दौरान जब वे धरना दे रहे वकीलों से मिलने पहुंचे, तो वकीलों ने परिसर में गंदगी और शौचालयों की दुर्दशा की शिकायत की।

इस पर रिंकू सिंह राही ने स्वयं को तहसील का प्रमुख अधिकारी मानते हुए जिम्मेदारी ली और वकीलों के सामने कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला चर्चा का विषय बन गया।

शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की और राही का तबादला कर दिया। गौरतलब है कि आईएएस रिंकू सिंह राही को पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर जानलेवा हमले में सात गोलियां लगी थीं। उनके साहसिक और ईमानदार रुख के लिए वे पहले से ही चर्चित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button