
लखनऊ,10 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में मीडिया सेंटर के कोऑर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और अपने परिवार के लोगों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। सचिव शौकत अली ने बताया कि आलोक श्रीवास्तव पर कई शिकायतें थीं, जिनका शासन ने संज्ञान लिया। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आदेश दिए गए, जिसके तहत उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। आरोपों में शामिल था कि उन्होंने अपनी पत्नी, भाई और बेटी के नाम पर अवैध रूप से भुगतान कराए और अकादमी विरोधी गतिविधियों में भी शामिल रहे।
आलोक श्रीवास्तव की जगह रंगमंच कलाकार डॉ. सीमा मोदी को नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। डॉ. मोदी, जो रिटायर्ड आईपीएस महेंद्र मोदी की पत्नी हैं, पिछले 15 वर्षों से रंगमंच पर सक्रिय रही हैं और कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कई काम किए हैं। डॉ. मोदी ने अपने अनुभव से उर्दू मीडिया सेंटर के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने का संकल्प लिया है।






