मयंक चावला
आगरा,7 फरवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले में पुलिस हिरासत में हुई कारोबारी केदार सिंह की मौत के मामले में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर तीन दरोगाओं को सस्पेंड किया गया है। ये कार्रवाई पुलिस उपायुक्त द्वारा की गई है।
सांसद ने कहा था- सीएम के सामने रखेंगे प्रकरण
बता दें कि डोकी थाना क्षेत्र की कविश पुलिस चौकी पर कारोबारी केदार सिंह को पूछताछ के लिए लाया गया था। पुलिस हिरासत में उनकी मौत के बाद मामला गरमा गया। इसके बाद सांसद राजकुमार चाहर ने गुरुवार को दिल्ली से ही आगरा पुलिस कमिश्नर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी और यह पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने की बात भी कही। इसी प्रकरण में पुलिस उपायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी तरूण धीमान को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही कबीस पुलिस चाैकी प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी, दरोगा शिवमंगल और रामसेवक को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं
पत्नी की तहरीर पर नहीं लिखा गया केस
जिस मामले को लेकर कारोबारी केदार सिंह को उठाकर पुलिस चौकी पर लाया गया था उसकी विवेचना पुलिस 13 महीने में भी पूरी नहीं कर पाई। वहीं मृतक की पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।