
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 17 सितंबर 2025:
यूपी के गोरखपुर के पिपराइच इलाके में छात्र दीपक की हत्या के बाद पशु तस्करों और पुलिस के खिलाफ भड़के लोगों के आक्रोश और बवाल को देखते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मंगलवार रात गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और गांव जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इससे पहले एसएसपी ने चौकी जंगल धूषण के चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसके पिकअप वाहन में आग लगा दी। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में एसपी नॉर्थ व थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मालूम हो कि पिपराइच इलाके में सोमवार देर रात पशु तस्करों ने विरोध करने पर छात्र दीपक को अगवा किया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद मंगलवार को काफी बवाल हुआ। हालात को देखते हुए पूरे गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। प्रशासन का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।