एंटरटेनमेंट डेस्क, 23 दिसंबर 2025:
रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट ‘एनिमल पार्क’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक अभिनेत्री ने खुद सामने आकर कंफर्म किया है कि वह दूसरे पार्ट का भी हिस्सा होंगी और रणबीर कपूर के साथ अहम भूमिका निभाएंगी।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म को लेकर भले ही काफी विवाद हुए, लेकिन दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया। मेकर्स ने फिल्म के आखिर में ही इसके दूसरे पार्ट ‘एनिमल पार्क’ का ऐलान कर दिया था। तब से ही फैंस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

अब ‘एनिमल पार्क’ की कास्टिंग को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सलोनी बत्रा दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगी। इस बात की पुष्टि खुद सलोनी बत्रा ने की है।
हाल ही में अमेजन एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘भय’ में नजर आईं सलोनी बत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ‘एनिमल पार्क’ का हिस्सा होंगी। उन्होंने कहा, मैं ‘एनिमल 2′ में जरूर रहूंगी। लोगों को पहली फिल्म काफी पसंद आई थी। यही वजह है कि मेकर्स इस तरह की एंटरटेनमेंट और एक्शन फिल्मों को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बॉक्स ऑफिस और कलाकारों दोनों के लिए अच्छा है।
सलोनी बत्रा ने अपने फिल्मी सफर को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं रहा। यह उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन सीख देने वाला रहा। अभिनेत्री के मुताबिक, बाहर से आने वाले कलाकारों के लिए रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन मेहनत और धैर्य से आगे बढ़ा जा सकता है।






